बीयर पी रहे सिपाही ने पुलिस लाइन के सामने किया बवाल
गौरव रिक्रूट है और उसका जॉइन ट्रेनिंग कोर्स ही चल रहा है। मामले में विभागीय जांच भी करवाई जा रही है। इस मामले में कविनगर थाने में मारपीट की शिकायत भी दी गई है।
गाजियाबाद के हरसांव स्थित पुलिस लाइन के पास हाथ में बियर का कैन लेकर दुकान से अभद्रता और मारपीट करते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी अपने से बड़ी उम्र के व्यक्ति को गाली देने के साथ-साथ उसके साथ मारपीट कर रहा है। साथ ही वह हाथ में बियर का कैन लिए भी दिख रहा है।
इस मामले में डीसीपी लाइन विवेक चंद से बताया कि वीडियो के वायरल होने के बाद कॉन्स्टेबल गौरव को सस्पेंड कर दिया गया है। गौरव रिक्रूट है और उसका जॉइन ट्रेनिंग कोर्स ही चल रहा है। मामले में विभागीय जांच भी करवाई जा रही है। इस मामले में कविनगर थाने में मारपीट की शिकायत भी दी गई
है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि इस वीडियो को एक राहगीर ने बनाया है और ट्वीट के जरिए यूपी पुलिस व गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए। वीडियो वायरल होने पर पुलिस की नींद खुली और सिपाही को निलंबित कर खानापूरी कर दी गई। डीसीपी पुलिस लाइन विवेक चंद्र ने बताया कि आरोपित सिपाही पुलिस लाइन में तैनात गौरव कुमार है। उसे निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी है। प्रसारित वीडियो एक मिनट 42 सेकेंड का है।
[banner id="981"]