
हापुड़- महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी पर मुकदमा दर्ज
जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने घर में घुसकर महिला से जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला के शोर मचाने और पति के मौके पर पहुंचने पर आरोपी पीछे के रास्ते से फरार हो गया।
पीड़िता के अनुसार, उसका बेटा तीन साल से मोहल्ला मोती कॉलोनी निवासी मोहसिन के ई-रिक्शा से ट्यूशन पढ़ने जाता था, लेकिन कुछ दिन पहले उन्होंने ई-रिक्शा बदल दिया था। इससे नाराज होकर मोहसिन ने 5 अप्रैल की शाम करीब 7:30 बजे उनके मकान का दरवाजा खटखटाया। बेटी के दरवाजा खोलते ही आरोपी जबरन घर में घुस आया और महिला के साथ अभद्रता करने लगा।
महिला ने किसी तरह खुद को छुड़ाकर बाहर भागकर शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।