(www.hapurhulchul.com) सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया ने MMGS-II में स्पेशलिस्ट सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है | उम्मीदवार 20 मार्च से 03 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं भर्ती 15 खाली पदों को भरने के लिए की जा रही है |
https://hapurhulchul.com/?p=15052
विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या समकक्ष कम से कम At least University graduate or equivalent)
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या समकक्ष कम से कम तीन महीने के लिए कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट या इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी या ग्रेजुएशन लेवल पर या उसके बाद एक सब्जेक्ट के तौर पर संबंधित पेपर जरूरी है | कैंडिडेट को सेना/ नौसेना/ वायु सेना में मैक्सिमम पांच साल की कमीशन सर्विस वाला एक अधिकारी होना चाहिए |
उम्मीदवार कम से कम (candidates at least)
उम्मीदवार कम से कम 5 साल की सेवा के साथ पुलिस उपाधीक्षक के पद से नीचे का पुलिस अधिकारी नहीं होना चाहिए या उम्मीदवार को अर्धसैनिक बलों में कम से कम पांच साल की सेवा के साथ असिस्टेंट कमांडेंट के समकक्ष रैंक का अधिकारी होना चाहिए |
आयु कम से कम (age at least)
आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की आयु कम से कम 25 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु सीमा 40 साल रखी गई है आयु की गणना एक फरवरी 2024 से की जाएगी इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू और/ या ग्रुप डिस्कशन के आधार पर किया जाएगा |
[banner id="981"]