(www.hapurhulchul.com) बुलंदशहर: खाद्य सुरक्षा विभाग की पनीर-मावा बनाने वाली डेयरी फार्मो पर छापेमारी अधिकारियों ने दो डेयरियों से जमा किये दुग्ध, मावा, पनीर समेत 11 नमूने अधिकारियों का दावा, प्रथम दृष्टया सिंथेटिक प्रतीत हो रहे हैं |
https://hapurhulchul.com/?p=14908
अधिकारियों ने मौके से (officials from the spot)
मावा और पनीर अधिकारियों ने मौके से रिफाइंड के पैकेट व संदिग्ध केमिकल भी कब्जे में लिए अधिकारियों का दावा, मेलामाइन लग रहा है डेयरी से बरामद होने वाला केमिकल अरनिया थाना क्षेत्र के गांव डाबर में स्थित एल के डेयरी और आरके डेयरी पर हुई कार्रवाई |
[banner id="981"]