(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | लोकसभा चुनाव के दौरान रोडवेज बसें चुनाव ड्यूटी में चली जाएंगी जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा वहीं परिवहन निगम के अधिकारी बसों के फेरे बढ़ाकर यात्रियों की परेशानी दूर करने का दावा कर रहे हैं लोकसभा चुनाव में पुलिस बल ड्यूटी और मतदान कर्मियों को मतदान स्थलों तक पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों का सहारा लिया जाएगा |
सातवें चरण के चुनाव तक रोडवेज बसें (Roadways buses till the seventh phase of elections)
पहले चरण से लेकर सातवें चरण के चुनाव तक रोडवेज बसें चुनाव ड्यूटी में व्यस्त रहेंगी, जिससे अगले दो माह तक यात्रियों को बसों की किल्लत से जूझना पड़ेगा पहला चरण 19 अप्रैल को होगा, जबकि जिले में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा चुनाव से पूर्व ही बसों को चुनाव ड्यूटी में रवाना कर दिया जाएगा |
प्रशासन की मांग के अनुसार बसों को (Buses as per demand of administration)
फिलहाल होली के बाद प्रशासन की मांग के अनुसार बसों को चुनाव ड्यूटी में भेजा जाएगा चुनाव और शांति व्यवस्था के चलते बसों के संचालन पर प्रभाव पड़ेगा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए जितनी बसों की मांग की जाएगी, उतनी बसें चुनाव ड्यूटी में भेज दी जाएंगी शेष बसों के फेरे बढ़ाकर सभी मार्गों पर बसों का संचालन कराकर यात्रियों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा |
[banner id="981"]