बुलंदशहर : (www.hapurhulchul.com) सेल्समैन से 5 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 शातिर अभियुक्तों को स्वाट टीम व थाना नगर कोतवाली पुलिस द्वारा मात्र 3 घंटों में मुठभेड़ के उपरांत किया गिरफ्तार लूट की पूरी रकम भी पुलिस ने की बदमाशों से बरामद पुलिस घटना को मान रही थी |
https://hapurhulchul.com/?p=14774
स्कूटी पर सवार होकर बैंक में (Riding a scooter to the bank)
संदिग्ध अपराधियों से पूछताछ में सेल्स मेंन ही निकला लूट का मास्टरमाइंड स्कूटी पर सवार होकर बैंक में रुपए जमा करने जा रहा था सेल्समेन बुलंदशहर कोतवाली नगर क्षेत्र के डीएम कॉलोनी रोड पर बदमाशों ने दिया था |
सूचना के आधार पर कार्रवाई में (Acting on information)
वारदात को अंजाम घटना की सूचना के आधार पर कार्रवाई में जुटी पुलिस घटना स्थल के पास लगी सीसीटीवी फुटेज खगाल पुलिस ने की अपराधियों की पहचान सेल्समेन ही निकला लूट का मास्टर माइंड पुलिस द्वारा सेल्स मेंन की गिरफ्तारी के जारी प्रयास बुलंदशहर कोतवाली नगर क्षेत्र के डीएम कालोनी रोड का मामला |
[banner id="981"]