
(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | थाना कोतवाली नगर पुलिस ने रेलवे क्वार्टर में बने खंडहर में चल रही अवैध शस्त्र फैक्टरी का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 11 तमंचे, एक पौनिया, तीन अधबने तमंचे, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं |
पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि (Superintendent of Police Rajkumar Aggarwal said that)
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने रविवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर रेलवे क्वार्टर में बने खंडहर में चल रही अवैध शस्त्र फैक्टरी पर छापा मारा इस दौरान पुलिस ने यहां से एक आरोपी को दबोच लिया |

5-7 हजार रुपये में अपराधी (Criminal for 5-7 thousand rupees)
पकड़े गए आरोपी की पहचान इमरान पुत्र इंतजार निवासी गांव जिसौरी थाना मुंडाली जिला मेरठ के रूप में हुई है आरोपी इमरान की निशानदेही पर पुलिस ने 11 तमंचे, एक पौनिया, तीन अधबने तमंचे, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया हैं आरोपी डिमांड आने पर प्रत्येक तमंचे को 5-7 हजार रुपये में अपराधी किस्म के लोगों को बेचकर आर्थिक लाभ कमाता है |

एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि ये (ASP Rajkumar Aggarwal told that this)
एएसपी ने बताया कि आरोपी इमरान पर जिला मेरठ के विभिन्न थानों पर आर्म्स एक्ट आदि से संबंधित तीन मुकदमे दर्ज हैं एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि ये आरोपी शातिर किस्म के थे आरोपी लंबे समय तक कहीं भी शस्त्र बनाने का कार्य नहीं करते थे हफ्ते दस दिन काम करने के बाद आरोपी जगह बदल देते थे |