(www.hapurhulchul.com) तहसील में अधिवक्ताओं और स्टांप वेडंरों के चैंबर तोड़ जाने के मामले में हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी सदस्यों और तहसील के अधिवक्ता और स्टांप वेडंरों ने जोरदार प्रदर्शन किया उन्होंने तहसील के अधिकारियों से जल्द से जल्द चैंबरों का फिर से निर्माण कराने की मांग की |
https://hapurhulchul.com/?p=14734
अगर जल्द चैंबरों को ठीक नहीं कराया गया तो (If the chambers are not repaired soon)
एसडीएम के आश्वासन पर अधिवक्ता वापस लौटे उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द चैंबरों को ठीक नहीं कराया गया तो आंदोलन किया जाएगा रविवार को रात को तहसील में बने कुछ अधिवक्ताओं और स्टांप वैडरों के चैंबरों को तोड़ दिया गया सोमवार को सूचना मिलने पर काफी संख्या में तहसील के अधिवक्ता और स्टांप वेंडर मौके पर एकत्र हो गए |
सूचना मिलते ही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष (As soon as the information was received, the President of the Bar Association)
इसकी सूचना हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को दी गई सूचना मिलते ही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिंह, सचिव विकास त्यागी, पूर्व बार अध्यक्ष संजय कंसल, नवनीत सहलौत, पुरुषोत्तम वर्मा, अजित चौधरी समेत सैकड़ों अधिवक्ता तहसील में पहुंच गए और तहसील प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए धरना पर बैठ गए |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
अधिवक्ताओं का कहना था कि (The lawyers said that)
अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का भी निर्णय ले लिया अधिवक्ताओं का कहना था कि उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम (सदर) शुभम श्रीवास्तव तहसील में पहुंचे और अधिवक्ताओं से वार्ता कर आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इन चैंबरों को बनवा दिया जाएगा इस आश्वासन पर अधिवक्ता वापस लौट गए |
[banner id="981"]