हापुड से पूजा ही होंगी सपा, आरएलडी व असपा गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी
–हाईकमान के आदेश के बाद सर्वसम्मति से पूजा को गठबंधन का संयुक्त प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की
हापुड़। फ्री गंज रोड स्तिथ रॉयल पैलेस होटल में सोमवार को आयोजित सपा, आरएलडी व असपा की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आदेश कुमार गुड्डू की भाभी पूजा को गठबंधन का संयुक्त प्रत्याशी घोषित किया गया है।
गठबंधन में शामिल तीनों पार्टियों के नेताओं ने अपना मनमुटाव समाप्त कर सर्वसम्मति से इसकी घोषणा की। जिसके चलते तीनों पार्टियों के नेताओं सहित प्रत्याशी पूजा के समर्थकों में खुशी की लहर है।
बता दें कि हापुड़ सदर नगर पालिका सीट पर गठबंधन प्रत्याशी को लेकर सपा व आरएलडी, असपा में सियासी मतभेद चला आ रहा था। जिसके चलते सपा नेताओं ने एडवोकेट अनिल आज़ाद की पत्नी सुनीता आज़ाद को सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया।
वहीं आरएलडी व असपा नेताओं ने बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे आदेश कुमार गुड्डू की भाभी पूजा का नामांकन करा दिया।
दोनों ही नामांकन दाख़िल होने के बाद तीनों ही पार्टियों के नेताओं में सियासी मनमुटाव बढ़ता रहा। लेकिन सोमवार को पार्टी हाईकमान के आदेश के बाद तीनों ही पार्टियों के नेताओं को एक राय होना पड़ा और आदेश कुमार गुड्डू की भाभी पूजा को सर्वसम्मति से गठबंधन का संयुक्त प्रत्याशी घोषित किया गया। पूजा के गठबंधन प्रत्याशी की घोषणा के बाद तीनों पार्टियों व पूजा के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
जनपद हापुड़ सपा निकाय चुनाव के प्रभारी राकेश यादव, आरएलडी के प्रदेश प्रवक्ता अजयवीर चौधरी व असपा के प्रदेश महासचिव निज़ाम चौधरी ने कहा कि हाईकमान के आदेश के बाद तीनों पार्टियों के नेताओं व कार्यकर्ताओं में अब किसी तरह का मनमुटाव नहीं है।
पूजा ही गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरी निष्ठा व ईमानदारी से दिन रात मेहनत कर गठबंधन प्रत्याशी पूजा को हर हाल में जीत दिलाने की अपील की।
इस दौरान सपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवेंद्र जाखड़, आरएलडी जिलाध्यक्ष रविन्द्र प्रधान, सपा वरिष्ठ नेता पदम सिंह, संजय यादव, असपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुशील कुमार आजाद, संजय जाटव, तालिब चौधरी, तरुण चौधरी, हेमंत मिश्रा, नजमुद्दीन हवारी, शिवकुमार त्यागी, प्रो. अब्बास अली, योगेंद्र धनोरा, सुनील पटवारी, इंद्रपाल सिंह, संजय शिवगढ़ी, बाबूराम भारती, कश्मीरी देवी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[banner id="981"]