(www.hapurhulchul.com) नेशनल हाईवे पर चाय की दुकान चलने वाली महिला के साथ कर सवार नवाब जादो ने बुरी तरह की मारपीट महिला गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती मामला जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित शाहपुर के पास का है जहां नेशनल हाईवे पर एक महिला चाय की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करती है |
https://hapurhulchul.com/?p=14399
कार सवार कई नवाबजादे महिला की दुकान पर (Many Nawabzades in cars visit a woman’s shop)
इसी दौरान देर रात कार सवार कई नवाबजादे महिला की दुकान पर चाय पीने आते हैं जब महिला पैसे मांगती है तो महिला के साथ बुरी तरह मारपीट कर घायल कर देते हैं जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है देखना यह है इन नवाब जादो पर पुलिस कितनी कार्रवाई करती है बाबूगढ़ क्षेत्र का मामला |
संवाददाता अबरार की खास रिपोर्ट
[banner id="981"]