(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ के थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस लगया गया जहां आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनी गई और उनकी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश अधिकारियों ने दिए इस दौरान कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि शेष समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए गए |
https://hapurhulchul.com/?p=14393
थाना समाधान दिवस के तहत (Under Thana Samadhan Diwas)
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शनिवार को थाना समाधान दिवस के तहत बाबूगढ़ थाने में अपनी अपनी समस्या लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनी और समस्या का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए इस दौरान कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने का प्रयास किया गया |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार भी (Kotwali in-charge inspector Patneesh Kumar also)
एसडीएम शुभम श्रीवास्तव व बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार भी इस दौरान उपस्थित रहे अधिकारियों के सख्त निर्देश है कि किसी भी स्थिति में फरियादियों को परेशान होने ना दिया जाए उनकी समस्याओं का गुणवत्ता के साथ निस्तारण हो जनपद हापुड़ के समस्त थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस लगाया गया जहां पहुंचे फरियादियों की फरियाद सुनी गई |
संवाददाता अबरार की खास रिपोर्ट
[banner id="981"]