गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण
बारिश से पहले पूरा करना पड़ेगा 30 प्रतिशत काम
हापुड़। गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण जिले में प्रगति पर है। मेरठ के बिजौली से बन रहे इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में अब तेजी आ जाएगी। हाल ही में अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के सर्वे के बाद बरसात से पहले इसके कार्य को 30 प्रतिशत तक पूरा किए जाने के निर्देश दिए हैं। ताकि बाकी बचे कार्य को समय से पूरा किया जा सके।
प्रयागराज में 2025 के कुंभ मेले का आयोजन होना है। मुख्यमंत्री की मंशा है कि कुंभ के दौरान श्रद्धालु इसी एक्सप्रेसवे से होते हुए प्रयागराज तक पहुंचें। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। इसी सिलसिले में हाल ही में अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार यहां पहुंचे थे और उन्होंने मेरठ से गढ़ गंगा पुल तक का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया था कि कि बरसात शुरू होने वाली है, ऐसे में हमें बरसात तक इस एक्सप्रेसवे का तीस फीसदी कार्य पूरा करना है। ताकि बाकी बचे कार्य को बरसात के व्यवधान के बाद आसानी से पूरा किया जा सके।
आईआरबी इंफ्रा के सीजीएम अनूप कुमार सिंह ने बताया कि मेरठ जिले के बिजौली से पांच किलोमीटर हापुड़ की ओर खरखौदा, अटौला, औरंगाबाद क्षेत्र में कार्य तेजी से चल रहा है इस बात पर अधिक जोर दिया कि बारिश से पहले काली सड़क बना दी जाए जहा भराव पूरा हो चुका है ताकि मिट्टी बहने से रुक जाए
अपर मुख्य सचिव ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए थे निर्देश
बड़े हिस्सों पर निर्माण कार्य में तेजी के निर्देश
गंगा एक्सप्रेसवे पर काली सड़क के निर्माण के साथ बड़े हिस्सों को पूरा करने पर विशेष जोर है। मेरठ के खड़खड़ी के पास टोल प्लाजा, बिजौली के पास इंटरचेंज, किठौर रोड पर अटौला के पास फ्लाईओवर, गढ़ गंगा के ऊपर पांच सौ करोड़ की लागत से बनने वाले पुल, गढ़ में ही रेलवे ओवर ब्रिज जैसे कार्य एक्सप्रेसवे के बड़े हिस्से हैं। इन सभी पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।
टोल प्लाजा 16 लेन का होगा। दोनों ओर आठ-आठ लेन होंगी और इसे आधुनिक बनाया जाएगा। इसके अलावा गंगा का पुल भी आधुनिक तकनीक से बनाया जा रहा है। ऐसे में इन हिस्सों को तकनीकी रूप से उन्नत और समय से पूरा किए जाने के निर्देश हैं। ऐसे में अधिकारियों ने इन स्थानों पर कार्य में तेजी ला दी है।
[banner id="981"]