गाजियाबाद में सीआईएसएफ के एएसआई ने खुद को सर्विस पिस्टल से मारी गोली
साहिबाबाद। थाने के सामने श्यामपार्क मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ के एएसआई ने शनिवार रात करीब ढाई बजे खुद को सर्विस पिस्टल से गोली मार ली। इस दौरान वह अकेले ही कुर्सी पर बैठे थे। वहीं, पुलिस की शुरुआती जांच में एएसआई का शराब का आदी और डिप्रेशन में होना सामने आया है। साहिबाबाद थाना पुलिस को मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया।
एसीपी साहिबाबाद भाष्कर वर्मा ने बताया कि श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन पर एएसआई विनोद प्रसाद निवासी सुमन विहार थाना ऋषिकेश देहरादून तैनात थे। पुलिस को रविवार तड़के एएसआई के खुद को सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या करने की सूचना मिली। पुलिस और सीआईएसएफ के आईजी व डीआईजी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। एएसआई के परिजन को सूचना दी गई।
सूचना पाकर मौके पर एएसआई की पत्नी और दोनों बेटे भी पहुंच गए। एसीपी ने बताया कि सीसीटीवी से सामने आया है कि देर रात को एएसआई अकेले थे। प्रवेश द्वार के पास खुद को गोली मारी। उसके बाद वह कुर्सी से नीचे गिर गए। गोली चलने की आवाज होने पर ही अन्य स्टाफ को घटना का पता चला।
विनोद के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे व एक बेटी है। बड़ा बेटा दिल्ली के पालम में नौकरी करता है। विनोद की पत्नी ऋषिकेश में रह रही हैं जबकि विनोद दिल्ली शास्त्री पार्क में किराये के मकान में रहते थे।
सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि विनोद डीएमआरसी यूनिट की रेड लाइन पर वर्ष 2019 से तैनात थे। छुट्टी से लौटकर 31 मार्च को ड्यूटी ज्वाइन की थी। शनिवार की रात को दस बजे से सुबह छह बजे की शिफ्ट पर थे। सीसीटीवी की जांच में सामने आया है कि रात करीब दो बजकर 20 मिनट पर एएसआई पानी पीने के लिए गया था।
बोतल में पानी भरकर लाए थे। उसके बाद टेबल पर लेटने का प्रयास किया लेकिन फिर कुर्सी पर जाकर बैठ गए। उसके बाद कान के पास अपनी 9 एमएम की सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारी और गोली सिर से पार होकर बाहर निकल गई। मौके पर एक राउंड गोली चलना ही सामने आया है।