अध्य्क्ष पद के लिए अब तक 7 उम्मीदवार ने किया नामांकन
हापुड़। जिले की तीन नगर पालिका और एक नगर पंचायत के लिए नामांकन का अब अंतिम चरण है। सोमवार को उम्मीदवारों को नामांकन का अंतिम मौका होगा। अभी तक नगर पालिका परिषद हापुड़ सीट पर अध्यक्ष पद के कुल सात दावेदारों ने अपना नामांकन किया है। जबकि 29 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदा है। सोमवार को अतिरिक्त भीड़ रहने के कारण केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
रविवार को नगर पालिका परिषद हापुड़ सीट पर एक दावेदार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि एक नामांकन पत्र खरीदा गया। ऐसे में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या नौ हो गई है। वहीं नगर पालिका पिलखुवा सीट के लिए अबतक 46 नामांकन पत्र खरीदे गए है। जबकि सात दावेदारों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया है। नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर से 24 ने नामांकन खरीदा और चार ने नामांकन दाखिल किया। हालांकि नगर पंचायत बाबूगढ़ सीट पर कुल छह नामांकन पत्र खरीदे।
[banner id="981"]