Hapur News: Police busted inter-state vehicle thieves during checking.
(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतर राज्य वाहन चोर ग्रहों का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया जिन के कब्जे से 11 दो पहिया वाहन बरामद किए जिसमें 10 मोटरसाइकिल वह एक स्कूटी और दो मोटरसाइकिल के पार्ट्स इंजन हैंडलर साइलेंसर आदि बरामद किए गिरफ्तार अपराधी एनसीआर क्षेत्र पर अन्य जनपदों से वाहनों को चोरी कर वाहनों के नंबर प्लेट बदलकर उन्हें अभियुक्त रोहित जो मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान करता है |
https://hapurhulchul.com/?p=14159
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता (Name and address of the arrested accused)
की मदद से वाहनों के पार्ट्स को अलग-अलग कर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता रोहित पुत्र शिवप्रसाद निवासी ग्राम अगवानपुर थाना किला परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ छोटू पुत्र गुरु चरण निवासी अगवानपुर थाना किला परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ आशीष पुत्र गुरु चरण निवासी ग्राम अगवानपुर थाना किला परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ से है गिरफ्तारी का स्थान मीरा की रेती चौराहा कस्बा गढ़मुक्तेश्वर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम |
प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार पांडे थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़
अप निरीक्षा के श्री अजीत सिंह थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़
उप निरीक्षक श्री सचिन कुमार थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़
हेड कांस्टेबल 673 हाशिम अली थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़
हेड कांस्टेबल 162 संजय सिंह थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद
हेड कांस्टेबल 297 रवि सिंह
हैंड कांस्टेबल 555 भोलानाथ गढ़मुक्तेश्वर
कांस्टेबल 1059 सचिन कुमार
सभी इन सभी पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिससे पुलिस अपने कर्तव्य को निभा रही है |