Under RDSS scheme, power supply of city area will be improved by Rs. 7 crores.
(www.hapurhulchul.com) गढ़मुक्तेश्वर | केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आरडीएसएस योजना के तहत सात करोड़ से नगर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में सुधार होगा नया फीडर बनने और जर्जर तार बदलने से उपभोक्ताओं को अघोषित विद्युत कटौती से भी निजात मिल सकेगी विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने आंबेडकर चौपला के निकट योजना के तहत होने वाले कार्यों का शुभारंभ किया |
सरकार की इस योजना से (With this government scheme)
ऊर्जा निगम के अधिकारियों और विधायक की मौजूदगी में विधिवत मंत्रोच्चारण और पूजन के बाद आरडीएसएस योजना के तहत होने वाले कार्यों का शुभारंभ हुआ इस मौके पर ऊर्जा निगम के एक्सईएन आनंद गौतम ने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना से आगामी गर्मी के मौसम में विद्युत आपूर्ति सुधारने, ओवरलोडिंग, ट्रिपिंग समेत अन्य परेशानियों से निजात मिल सकेगी |
उन्होंने बताया कि (He told that)
इसमें नए खंभे लगाए जाने के साथ ही जर्जर तारों को बदवाने, ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने, बिजली चोरी रोकने के लिए एबीसी केबिल बिछाने का काम किया जाना है उन्होंने बताया कि गढ़ टाउन के लिए एक नया फीडर भी बनाया जाएगा एक्सईएन ने बताया कि अभी तक हाईवे किनारे बनाए गए उपकेंद्र पर अभी तक तीन फीडर हैं, जिसमें ब्रजघाट, चौपला और टाउन फीडर शामिल हैं |
गढ़ टाउन के लिए एक नया (A new one for Garh Town)
लोड कम करने के लिए गढ़ टाउन के लिए एक नया फीडर भी बनाया जाना इस योजना के तहत प्रस्तावित हैं उन्होंने बताया कि गढ़ विद्युत उपकेंद्र को योजना के तहत सात करोड़ रुपये मिले हैं वहीं विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार देश और प्रदेश की जनता के हित के लिए काम कर रही है इस मौके पर एसडीओ अंकित कुमार, जेई जितेंद्र पाल सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर त्यागी, प्रवीण कुमार, शिव कुमार गिरि, दीपक, राजन समेत अन्य लोग मौजूद रहे |
[banner id="981"]