Hapur News: Chairman Malkhan Singh held a meeting with judicial officers to make Rashtriya Lok Adalat successful.
National Lok Adalat : (www.hapurhulchul.com) हापुड़ | जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष मलखान सिंह ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक का संचालन अपर जिला जज व प्राधिकरण की सचिव छाया शर्मा ने किया
बैठक में जनपद न्यायाधीश मलखान सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जाए |
द्वितीय फेज में अधिक से अधिक (More in the second phase)
उनके द्वारा सभी न्यायिक अधिकारियों को नोटिस भेजने के निर्देश दिए गए थे जिसमें प्रथम फेज पूर्ण हो चुका है द्वितीय फेज में अधिक से अधिक वादों में नोटिस भेजे जाने का कार्य किया जाए ताकि लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया
जा सके अपर जिला जज व प्राधिकरण सचिव छाया शर्मा ने कहा कि नौ मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा | इस अवसर पर अपर जिला जज कमलेश कुमार, उमाकांत जिंदल, श्वेता दीक्षित, राखी चौहान, बिरेश चंद्र व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विकास कुमार उपस्थित थे |
[banner id="981"]