Hapur News: 119 proposals worth about Rs 20 crore will be discussed in the board meeting of the municipality.
Municipality Board Meeting : (www.hapurhulchul.com) हापुड़ | नगर पालिका की बोर्ड बैठक आज पालिका सभागार में होगी जिसमें लगभग 20 करोड़ के 119 प्रस्तावों पर चर्चा होगी |
इसमें लगभग 150 सड़कों व नाली के निर्माण कराने के साथ ही मोहल्लों में पानी की पाइप लाइन बिछाने सहित अन्य प्रस्ताव रखे जाएंगे इसमें शहर की सफाई जैसा महत्वपूर्ण टेंडर भी शामिल हैं |
https://hapurhulchul.com/?p=14101
शुरूआत में कुल 119 प्रस्तावों में (Initially a total of 119 proposals)
एजेंडे के शुरूआत में कुल 119 प्रस्तावों में विकास कार्य शामिल है इसमें पहले 17 प्रस्तावों में अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके परिवारों के इलाज से संबंधित बिल रखे जाएंगे |
इसके अलावा अस्थाई रैन बसेरे का दो माह का बिल भी रखा जाएगा साथ ही पेयजल के विशुद्धिकरण के लिए क्लोरीन की आपूर्ति का प्रस्ताव रखा जाएगा |
पार्कों को बेहतर तरीके से रखने के लिए (To keep the parks better)
बैठक में बलिदानी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा फ्री गंज रोड तिराहे पर लगाने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा वहीं, पार्कों को बेहतर तरीके से रखने के लिए 25 माली रखने का प्रस्ताव भी रहेगा |
शहर में लगभग 51 पार्क नगर पालिका द्वारा संचालित हैं प्रस्ताव संख्या 21 अनुसार, नगर निकाय क्षेत्र में प्रत्येक सरकारी भूमि को निकाय द्वारा बनाए जा रहे नक्शे में खसरा नंबर सहित चिह्नित किया जाएगा |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
पिछले दिनों हुए टेंडर में (In the tender held recently)
साथ ही सरकारी संपत्ति पर कोई नया अतिक्रमण न हो, यह भी चिह्नित होगा इस कार्य पर लगभग 94 हजार रुपये खर्च होंगे नगर पालिका की बोर्ड बैठक हंगामेदार रहने के आसार हैं |
पिछले दिनों हुए टेंडर में घपले की जांच चल रही है इस मामले को लेकर सभासदों के दो गुट आमने-सामने हैं और पहले भी आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं |