निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के बीच में गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा
Angry villagers created ruckus in the middle of Ganga Expressway under construction.
Ganga Expressway : (www.hapurhulchul.com) गढ़मुक्तेश्वर | बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव वहापुर ठेरा में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के बीच में आ रहे धर्म स्थल को हटाने से गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा किया नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर हंगामा किया जिन्होंने काम रूकवाने का भी प्रयास किया तहसीलदार और पुलिस ने ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत कराया |
https://hapurhulchul.com/?p=13994
एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य में (Expressway construction work in progress)
जनपद मेरठ के गांव बिजौली से प्रयागराज तक बनाया जा रहा गंगा एक्सप्रेसवे गढ़ तहसील क्षेत्र के गांवों से भी गुजर रहा है बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव वहापुर ठेरा में एक धार्मिक स्थल एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य में बाधक बना हुआ था प्रशासन ने ग्रामीणों को दूसरे स्थान पर धार्मिक स्थल का निर्माण कराने का आश्वासन दिया, लेकिन धर्म स्थल नहीं हटाया गया |
JMS में एड्मिशन के लिए संपर्क करे Contact No : 7302252600
तहसीलदार सीमा सिंह ने ((Tehsildar Seema Singh)
जिसके चलते सोमवार को तहसीलदार सीमा सिंह ने धार्मिक स्थल को हटवा दिया वहीं मंगलवार को दर्जनों ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए, जिन्होंने हंगामा करते हुए काम को रोकने का प्रयास किया ग्रामीणों का कहना है कि धर्म स्थल से जुड़ा मुआवजा अभी पूरा नहीं मिला है जिसके कारण दूसरे स्थान पर निर्माण करने में दिक्कत हो रही है |
उनकी मांग के संबंध में (Regarding their demand)
जिन्होंने ग्रामीणों को बताया कि उनकी मांग के संबंध में उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा जा चुका है अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा आ चुका है जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण करा दिया जाएगा जिसके बाद ग्रामीण शांत होकर वापस लौट गए |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1