Hapur News : सरस्वती शिशु सदन विद्यालय में विज्ञान पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
Hapur News: Essay and speech competition on science was organized in Saraswati Shishu Sadan School.
Saraswati Shishu Sadan School : (www.hapurhulchul.com) बक्सर स्तिथ सरस्वती शिशु सदन विद्यालय में बुद्धवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अध्यापक दिवाकर शर्मा की देखरेख में प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राशी, द्वितीय स्थान शिफा व तृतीय स्थान जुनैद ने प्राप्त किया |
https://hapurhulchul.com/?p=13984
विजेता बच्चों को प्रधनाचार्य द्वारा (Principal congratulates the winning children)
साथ ही भाषण प्रतियोगिता में नमरा प्रथम,भूमिका द्वितीय व सारिका तृतीय स्थान पर रही विजेता बच्चों को प्रधनाचार्य द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किये गये इसके अतिरिक्त विज्ञान के अध्यापक मनीष शर्मा ने बताया की 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस इसलिए सेलिब्रेट किया जाता है कि,
‘रमन इफेक्ट’ की खोज की थी जिसके लिए उन्हें (Discovered ‘Raman Effect’ for which he was)
क्योंकि भारत के महान वैज्ञानिक सीवी रमन ने इस दिन ‘रमन इफेक्ट’ की खोज की थी जिसके लिए उन्हें 1930 में भौतिकी के लिए नोबेल पुरस्कार भी प्रदान किया गया था इस मौके पर लोकमणी शर्मा, सरोज शर्मा राहुल, हिमांशु ,शालिनी, मीनाक्षी, आदि उपस्थित थे |