58 लाख का पैकैज है फिर भी गर्लफ्रेंड नहीं, सॉफ्टवेयर इंजीनियर का छलका दर्द
लोग सोचते हैं कि पैसा हो तो वह कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन कई बार पैसे होने के बाद भी लोग संतुष्ट नहीं होते हैं. हाल ही में बेंगलुरु का एक ऐसा ही लड़का वायरल हुआ है जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और उसका सालाना पैकेज 58 लाख रुपए है. लेकिन उसने कुछ ऐसा लिख दिया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उसने बताया कि वह किस कदर अकेला फील करता है. उसकी ना कोई गर्लफ्रेंड है, ना कोई दोस्त है.
दरअसल, हाल ही में इस लड़के का एक पोस्ट ट्विटर पर वायरल हुआ है. इस पोस्ट में उसने अपने मन की बात या फिर कहें कि दिल की बात लिख दी है. ट्विटर पर नामक यूजर ने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक 24 साल के लड़के की भावनाएं लिखी गई हैं. शख्स ने लिखा कि मैं 24 साल का सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं, एक कंपनी में काम कर रहा हूं और 2.9 साल से बेंगलुरु में रह रहा हूं.
उसने लिखा कि मैं सालाना 58 लाख रुपये कमाता हूं और मेरी वर्क लाइफ भी रिलेक्स्ड है. लेकिन मुझे अकेलापन खाए जा रहा है. मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है जिसके साथ वक्त बिता सकूं, मेरे सारे दोस्त अपने ही लाइफ में व्यस्त हैं. मेरा काम भी काफी मोनोटोनस है क्योंकि मैं शुरुआत से इसी कंपनी में हूं और रोज एक जैसा ही काम करता हूं. काम में भी मुझे नए चैलेंचेज या मौके नहीं मिलते हैं.
लड़के ने अपने दिल की बात पर लिखी थी और इसी के स्क्रीनशॉट की एक तस्वीर हाल ही में ट्विटर पर इस यूजर ने शेयर की तो यह जमकर वायरल हो गई. इस ट्वीट को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं और यह लिख रहे हैं कि इस लड़के ने बहुत ही ईमानदार तरीके से अपनी बात रखी है. काफी लोग इस लड़के को सुझाव देते नजर आए हैं. हालांकि कुछ लोगों ने इस लड़के की मौज भी लेने की कोशिश की है. लेकिन लोग लड़के को सलाह दे रहे हैं कि सब्र का फल मीठा होता है.