Hapur News : पुलिसकर्मियों द्वारा लकड़ी से भरे ट्रक वाले से 100 रुपये की रिश्वत ली
Hapur News: Policemen took a bribe of Rs 100 from the owner of a truck loaded with wood.
हापुड़ | देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हाईवे-4 पर तैनात दो पुलिसकर्मियों द्वारा लकड़ी से भरे ट्रक वाले से 100 रुपये की रिश्वत लेने के मामले में एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने जांच शुरू कर दी है वीडियो वायरल होने पर एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था |
हाइवे-4 की गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा (By the policemen deployed on Highway-4 vehicle)
जिसमें एक ट्रक चालक द्वारा थाना हापुड़ देहात की ततारपुर चौकी हाइवे-4 की गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा 100 रुपये की रिश्वत लेने की बात कही जा रही थी रात को एक व्यक्ति सड़क के दूसरी तरफ खड़े होकर वीडियो बना रहा था जबकि पुलिसकर्मियों ने कार को आगे लगाकर ट्रक रोक रखा था इस दौरान पुलिस की गाड़ी आगे चली जाती है |
ड्राइवर के पास आकर पूछता है कि (He comes to the driver and asks)
वीडियो बनाने वाला व्यक्ति अब ट्रक ड्राइवर के पास आकर पूछता है कि कितने और किस बात के रुपये दिए ट्रक ड्राइवर बताता है कि कागज पूरे थे, फिर भी पुलिसकर्मियों ने सौ रुपये लिए हैं एसपी अभिषेक वर्मा ने हाईवे-4 गाड़ी पर ड्यूटी में तैनात मुख्य आरक्षी रमेश चंद और आरक्षी मोहित कुमार को निलंबित कर दिया था अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1