बर्फबारी की खबर से तो पर्यटकों के उत्साह मुनस्यारी के नागरिक हेली सेवा प्रारंभ होने से उत्तराखंड सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं
Tourists are excited by the news of snowfall and the citizens of Munsiyari are thanking the Uttarakhand government for the start of heli service.
उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 22 फरवरी से हल्द्वानी से मुनस्यारी के लिए हेली सेवा प्रारंभ की है, जहां देश-विदेश से सैलानियों का पहुंचना प्रारंभ हो गया है |
https://hapurhulchul.com/?p=13894
मुनस्यारी में हो रही बर्फबारी की खबर से (With the news of snowfall in Munsiyari)
इस सप्ताह में मुनस्यारी में हो रही बर्फबारी की खबर से तो पर्यटकों के उत्साह में चार चांद लगा रहे हैं मुनस्यारी में स्थित प्रसिद्ध नंदा देवी मंदिर के दर्शन के बाद पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ़ उठा रहे हैं मुनस्यारी के नागरिक हेली सेवा प्रारंभ होने से उत्तराखंड सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1