गुड्डू मुस्लिम के नाम पर किसान नेता को धमकी, 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी
उमेश पाल हत्याकांड के फरार पांच लाख के इनामी आरोपी गुड्डू मुस्लिम के नाम पर भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को धमकी भरा पत्र भेजा गया है। इसमें जान से मारने की धमकी दी गई है। 20 लाख की रंगदारी मांगी है। इसे शनिवार तक इलाहाबाद पहुंचाने को कहा गया है। हालांकि आलमबाग पुलिस इस चिट्ठी को सिर्फ किसी की शरारत मानकर जांच कर रही है।
आलमबाग के सिंडर डंप कॉम्प्लेक्स निवासी देवेंद्र तिवारी उर्फ रिंकू भारतीय किसान मंच के नाम से संगठन चलाते है और पेशे से वकील भी हैं। देवेंद्र के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर को कार के वाइपर में एक पत्र लगा मिला। इसमें धमकी दी गई कि तुझे इतनी बार समझाया गया
लेकिन तू नहीं मान रहा है। तेरी पीआईएल के कारण मुसलमानों के पेट पर लात पड़ रही हे। इतनी गोलियां मारी जाएंगी कि पुलिस भी कंफ्यूज हो जाएगी। कल 20 लाख रुपये लेकर अपनी गाड़ी से इलाहाबाद पहुंच जाना। वहां मेरा आदमी आकर पैसे ले लेगा। भाभी ने कहा कि है कि अभी सांसदजी ही मरे हैं हम लोग जिंदा हैं। पता है कि हम लोगों के साथ क्या होना है।
इंस्पेक्टर आलमबाग बृजेश यादव के मुताबिक, मामले की सूचना मिली थी। देवेंद्र के घर के आसपास सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, लेकिन प्रमाण नहीं मिले कि उनकी कार में चिट्ठी किसी ने लगाई। देवेंद्र ने बताया कि वह दोपहर में आशियाना इलाके में गए थे। वहीं पर इस तरह की हरकत हुई है। इंस्पेक्टर के मुताबिक, देर रात तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली थी।
सोशल मीडिया पर गुड्डू मुस्लिम के नाम की चिट्ठी भी वायरल हो गई। इसमें साफ लिखा था कि तुम तीनों को मारकर ही मरेंगे। मुख्यमंत्री योगी और एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश तुझे पता है हम लोगों की अंडरवर्ल्ड तक पहुंच है। मुख्यमंत्री भी इस समय नहीं निकल रहा है। पुलिस को सूचना देने की कोशिश की तो बहुत बुरा होगा। तू कहां-कहां रहता है मुझे पता है। तेरे कारण खरबों रुपये का नुकसान हुआ है।