Hapur News : परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा और चेकिंग से गुजरे छात्र
Hapur News: Students went through strict security and checking to ensure that the examination was conducted without cheating.
Class 10 English Exam : हापुड़ | सीबीएसई (CBSE) ने सोमवार को कक्षा 10 की इंग्लिश की परीक्षा आयोजित की परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा और चेकिंग से छात्र गुजरे जिसके बाद उन्होंने परीक्षा दी परीक्षा देकर लौटे छात्रों के चेहरे खिले हुए दिखाई दिए छात्रों ने बताया कि पेपर काफी आसान आया था |
https://hapurhulchul.com/?p=13858
सीबीएसई की परीक्षाएं चल रही है ऐसे में (CBSE examinations are going on in this situation)
जिस टॉपिक की उन्होंने पढ़ाई की, रिवीजन किया उसी से जुड़े प्रश्न परीक्षा में पूछे गए थे सीबीएसई की परीक्षाएं चल रही है ऐसे में छात्रों को चेकिंग के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है, दसवीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर देने पहुंचे छात्रों ने जब प्रश्न पत्र देखा तो उनके चेहरे खिल उठे |