एक छात्रा ने दाखिला दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया
A student accused of fraud in the name of getting admission
गढ़मुक्तेश्वर | छात्रा ने एक नर्सिंग कॉलेज प्रशासन पर दाखिला दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है पीड़ित छात्रा का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने उस समेत 13 अन्य छात्रों से पूरे साल की फीस ले ली थी, लेकिन दाखिला किसी अन्य कॉलेज में करा दिया छात्रा गरिमा ने तहरीर देते हुए बताया कि उसने मेरठ रोड पर स्थित एक नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम के लिए दाखिला लिया था |
पीडि़ता का कहना है कि (The victim says that)
जिसके बाद उसने वर्ष भर कॉलेज पहुंचकर कक्षा में पढ़ाई भी की परिजनों ने पूरे साल की फीस भी जमा करा दी पीडि़ता का कहना है कि उसने जब छात्रवृति के लिए आवेदन किया तो उसे दाखिले का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिल सका जिसके बाद उसने कॉलेज के स्टॉफ से जानकारी की, तो पता चला कि उसका और करीब 13 छात्रों का दाखिला बिजनौर के किसी कॉलेज में कराया गया है |
JMS में एड्मिशन के लिए संपर्क करे Contact No : 7302252600
पुनीत गोयल का कहना है कि छात्रों के (Puneet Goyal says that the students)
वहीं कॉलेज प्रबंधक पुनीत गोयल का कहना है कि छात्रों के भविष्य से किसी तरह का खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा सोमवार को(आज) कॉलेज पहुंचकर मामले की जांच की जाएगी इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि छात्रा की तहरीर प्राप्त हुई है मामले की जांच की जा रही है |