नगर पालिका ने टैक्स एवं किराया जमा नहीं करने वाले मोबाइल कंपनियों के टॉवरों पर आरसी की कार्रवाई
Municipality takes RC action against towers of mobile companies that do not pay tax and rent
पिलखुवा | नगर पालिका ने टैक्स एवं किराया जमा नहीं करने वाले मोबाइल कंपनियों के टॉवरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है इसी क्रम में पालिका अधिकारियों ने टैक्स जमा नहीं करने वाले टॉवरों की आरसी जारी करने की कार्रवाई शुरू कर दी है नगर पालिका परिषद सीमा के अंतर्गत विभिन्न मोबाइल कंपनियों के 27 टॉवर हैं |
https://hapurhulchul.com/?p=13751
इसके बावजूद भी टॉवरों द्वारा (Despite this the towers)
इसमें से चार टॉवरों द्वारा पालिका का टैक्स एवं किराया जमा किया गया है, बाकी 23 टॉवरों पर 17 लाख 20 हजार 430 रुपये का बकाया है पालिका टॉवरों को कई बार नोटिस देकर टैक्स जमा करने के निर्देश दे चुकी है इसके बावजूद भी टॉवरों द्वारा बकाये का भुगतान नहीं किया है इसी के चलते पालिका ने टॉवर संचालकों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है |
JMS में एड्मिशन के लिए संपर्क करे Contact No : 7302252600
अधीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि (Superintendent Gajendra Singh said that)
पालिका के कर अधीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि शहर में विभिन्न मोबाइल कंपनियों के कुल 27 टॉवर है, जिसमें से चार के द्वारा टैक्स जमा किया गया है 23 मोबाइल टॉवरों पर सवा 17 लाख का बकाया है फरवरी माह में बकाया का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ आरसी की कार्रवाई की जाएगी |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1