Hapur News : मौसम के बदलते मिजाज से सुबह और शाम की ठंड जानिए आज का तापमान
Hapur News: Know today’s temperature due to changing weather patterns, cold in the morning and evening.
हापुड़ | मौसम के बदलते मिजाज से सुबह और शाम की ठंड बढ़ गई है बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान चार डिग्री गिरकर आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है | फरवरी का आधा माह बीतने के बाद से मौसम का रुख बदला-बदला दिखाई दे रहा है कभी तेज धूप खिल रही है तो कभी तेज हवाएं चल रही हैं लेकिन बृहस्पतिवार सुबह मौसम साफ रहा और चटक धूप खिली, लेकिन तेज हवाएं चलती रहीं |
https://hapurhulchul.com/?p=13717
बुधवार के मुकाबले (compared to Wednesday)
बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान बुधवार के मुकाबले एक डिग्री गिरकर 25 डिग्री व न्यूनतम तापमान चार डिग्री गिरकर आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया मौसम वैज्ञानिक डॉ.अशोक कुमार का कहना है कि इस सप्ताह मौसम का मिजाज बदलता रहेगा कभी तेज धूप खिलेगी तो कभी बादल छाए रहेंगे इस तरह हुआ मौसम मे बदलाव |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1