Hapur News : हाईवे-9 पर ओवर ट्रेक करने के चक्कर में दो कार पलटी और तीन लोग घायल
Hapur News: Two cars overturned and three people injured due to overtracking on Highway-9.
हाईवे-9 पर बुधवार की देर रात ओवर ट्रेक करने के चक्कर में दो कार पलट गई जिसमें सवार एक दंपती समेत तीन घायल हो गए इस दौरान करीब आधा घंटे तक यातायात बांधित रहा पुलिस ने मौके पर पहुंच क्षतिग्रस्त कारों को हाईवे पर से हटवाया |
Deewan Global School में एड्मिशन के लिए संपर्क करे Contact No : 7618451651 , 7055651651
ओवर ट्रेक करने के प्रयास में (in an attempt to over track)
गाजियाबाद के विजय नगर निवासी संदीप कुमार अपनी पत्नी काजल के साथ पिलखुवा स्थित एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस जा रहे थे हाईंवे-9 पर नंदराम होटल के पास पीछे आए कार सवार ने ओवर ट्रेक करने के प्रयास में आगे चल रही संदीप की कार से टकरा गई जिसके चलते दोनों कार हाईवे पर पलट गई |
सूचना पाकर मोके पर पहुची पुलिस ने (Police reached the spot after receiving information)
घटना में दंपती समेत तीनों घायल हो गए हाईवे पर जाम के हालत बन गए सूचना पाकर मोके पर पहुची पुलिस ने कारों को हटवाया घायलों को रामा अस्पताल पहुंचाया गया थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि अभी तक थाने पर किसी भी पक्ष के द्वारा तहरीर नहीं दी गई है |