बुलंदशहर: कड़ी चौकसी के साथ आज से शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा
Bulandshahr: UP Board Exam started from today with strict vigilance
High School Exam : 110 परीक्षा केंद्रों पर 88 हजार 926 छात्र हाईस्कूल इंटर की देंगे परीक्षा हाईस्कूल के 47355 और इंटर के 41,571 छात्र छात्राएं होंगे परीक्षा में शामिल प्रथम पाली सुबह 8:30 और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से होगी शुरू जिला नियंत्रण कक्ष से परीक्षा केंद्रों की होगी निगरानी परीक्षा केंद्र पर कक्ष निरीक्षक या कर्मी लेट होने पर देंगे स्पष्टीकरण |
https://hapurhulchul.com/?p=13667
फोटो स्टेट आदि दुकानों पर पाबंदी (Ban on shops like photo booths etc.)
परीक्षा केंद्रों के एक किमी के दायरे में खोखा, फोटो स्टेट आदि दुकानों पर पाबंदी बुलंदशहर में 110 परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक बनाए गए अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक 110 और स्टैटिक मजिस्ट्रेट110 बनाए गए जिला प्रशासन ने बोर्ड परीक्षा से कुशल संपन्न करने के लिए 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 7 जोनल मजिस्ट्रेट किए तैनात जिला प्रशासन ने विशेष निगरानी रखने के लिए 6-सचल दल भी किया तैनात | परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी संपन्न जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट समेत पुलिस बल केंद्रों पर तैनात |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1