निकाह करने वाले पति ने बेटी होने पर उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया
The married husband gave triple talaq to her after having a daughter and threw her out of the house.
गढ़मुक्तेश्वर | कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में महिला को प्रेमजाल में फंसाने के बाद निकाह करने वाले पति ने बेटी होने पर उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया पीडि़ता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है गांव निवासी एक महिला ने बताया कि तीन साल पहले उसे पड़ोस के गांव निवासी युवक ने प्रेमजाल में फंसा लिया उसके बाद वह उसे घर से लेकर चला गया और निकाह कर लिया करीब दो साल पहले उसने एक बेटी को जन्म दिया |
https://hapurhulchul.com/?p=13667
पति ने बेटा न होने पर (When the husband did not have a son)
बेटी के जन्म देेने पर उसके पति का व्यवहार बदल गया उसके पति ने बेटा न होने पर उसे ताने दिए और घर से निकाल दिया जिसके बाद उसने ससुराल पक्ष के लोगों से शिकायत की तो उनके सामने ही आरोपी ने उसे तीन तलाक दे दिया इस संबंध में उसने कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी जिसके चलते उसे एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज करानी पड़ी कोतवाली प्रभारी विनोद पांडेय ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1