Hapur News : भाकियू (टिकैत) ने सैकड़ो ट्रैक्टरों के साथ ट्रेक्टर मार्च निकाल किया कलक्ट्रेट का घेराव
Hapur News: BKU (Tikait) took out a tractor march with hundreds of tractors and surrounded the Collectorate.
हापुड़ भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के हाईकमान राकेश टिकैत के आदेशानुसार भाकियू (टिकैत) द्वारा सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ ट्रेक्टर मार्च निकाल जिला कलक्ट्रेट का घेराव कर धरने पर बैठे और धरने की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष जन्म सिंह और संचालन प्रचार मंत्री अनिल त्यागी ने किया जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया है कि किसानों की राजधानी सिसौली में हुई मासिक पंचायत के निर्णयानुसार आज जिला कलक्ट्रेट हापुड़ का घेराव कर धरने पर बैठ गए |
https://hapurhulchul.com/?p=13645
Deewan Global School में एड्मिशन के लिए संपर्क करे Contact No : 7618451651 , 7055651651
किसानों द्वारा किए जा रहे (being done by farmers)
माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के समक्ष एडीएम ज्योत्स्ना बंधु द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमें विषय हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में आज दिनांक 21 फरवरी 2024 को टिकैत संगठन द्वारा 2021 में दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन किसान संयुक्त मोर्चा एवं भारत सरकार के मध्य हुए लिखी समझौते के आधार पर निम्नलिखित समस्याएं जिनका समाधान हेतु अवगत किया जाता है |
1- समझौते के आधार पर भारत सरकार से एमएसपी खरीद गेहूं कानून बनवाया जाए |
2-समझौते के आधार पर स्वामीनाथन कमेटी की C2 प्लस के आधार पर किसानों के फसलों के मूल्य तय करने की सिफारिश की जाए |
3-समझौते के आधार पर बॉर्डर आंदोलन के दौरान जो संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में लगाए गए सभी मुकदमे वापस कराया जाए |
4- समझौते के आधार पर बॉर्डर आंदोलन के द्वारा लगभग 700 किस शहीद हुए जिनमें परिवारों को कम से कम 25 25 लाख रुपए राशि मुआवज़ा दिलाई जाए |
5- उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशित करते हुए सुप्रीम कोर्ट के कानून गाना एक्ट के नियम एवं सरकार के शासन आदेश अनुसार गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिन के अंदर तथा भुगतान में सहित गन्ना भुगतान का ब्याज समेत समस्त गन्ना भुगतान करने की निर्देशित किया जाए |
6-उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित करते हुए आवारा पशुओं से किसान एवं जनता को निजात दिलाई जाए तथा न्याय पंचायत स्तर पर गौशालाओं का निर्माण कर आवारा पशुओं को सुरक्षित किया जाए |
7- किसानों की हत्या करवाने के दोषी लखीमपुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय शर्मा और टैनी के खिलाफ सभी सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाए |
धरने में मौजूद (present at the protest)
धरने में मौजूद जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद, युवा जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी, मेरठ मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी, जिला संरक्षण पीके वर्मा, जिला महिला जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी,शोभा,संतोष,सरिता,राजवीरी महिल विंग जिला महासचिव ममता शर्मा, महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी, हापुड़ तहसील अध्यक्ष नवीन त्यागी, तहसील गढ़ अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी, संभावना ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली,, हापुड़ ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र चौधरी,धनवीर शास्त्री ,विनोद शर्मा, जिला सचिव ओमबीर सिंह, आज़ाद तोमर, शहाबुद्दीन समेत मौजूद रहे |