Hapur News : फसल विविधीकरण से किसान अपनी आय दोगुनी करे-जिलाधिकारी
Hapur News: Farmers should double their income through crop diversification – District Magistrate
हापुड़ 21 फरवरी 2024 को जिलाधिकारी श्री मती प्रेरणा शर्मा ने किसान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों से किसानों की समस्याओं को प्राथमिकताओं में प्राथमिक रूप से निराकरण करने के निर्देश दिए किसान दिवस में जिलाधिकारी ने किसानों की विद्युत, सिंचाई, आवारा पशु, सफाई, भूमि पैमाइश, सड़क, योजनाओं का लाभ तथा अन्य संबंधित शिकायतों को निर्धारित अवधि में निस्तारित करने के निर्देश दिया |
JMS में एड्मिशन के लिए संपर्क करे Contact No : 7302252600
ट्रांसफार्मर सड़क के बीच मे होने की शिकायत पर (On complaint of transformer being in the middle of the road)
किसान दिवस में किसानों द्वारा श्यामनगर गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर सड़क के बीच मे होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत से यथाशीघ्र रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए उन्होने जनपद के बाबूगढ़ में हाईटेक नर्सरी होने के बारे में किसानों को अवगत कराया उन्होंने कहा कि इस नर्सरी में किसान बंधु अपने बीज देकर रोपण की दशा में वापस प्राप्त कर सकते हैं |
अतः सभी किसान बंधु (Therefore all farmer brothers)
इन पौधों को रोपने से जर्मिनेशन बेहतर होता है अतः सभी किसान बंधु इस योजना का लाभ उठाएं जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी से इस योजना का ओरिएंटेशन करने के निर्देश दिए किसानों द्वारा कुचेसर रोड चौपला में सड़क पर पानी भरने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी, वीडियो तथा तहसीलदार की कमेटी बनाकर के पानी निकासी के लिए रिपोर्ट देने के निर्देश दिए |
जिलाधिकारी ने किसानों से (The District Magistrate asked the farmers)
किसानों द्वारा गांव दतियाना में नल खराब तथा हाल ही मे कावड़ यात्रा निकालने पर समस्या होने से अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने यथाशीघ्र नल को ठीक कराने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने किसानों से किसान उत्पादक संगठन के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ उठाने का सुझाव दिया उन्होंने कहा कि फसल विविधीकरण अपना कर किसान अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं |
किसानों की शिकायतों का (of farmers’ complaints)
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से किसानों की शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए |इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिषेक कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, कृषि अधिकारी, किसानगण तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे |