भाकियू टिकैत की मासिक पंचायत में कलक्ट्रेट को घेराव करने का निर्णय लिया गया
It was decided to surround the Collectorate in the monthly Panchayat of BKU Tikait.
गढ़मुक्तेश्वर | बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव डहरा कुटी पर मंगलवार को भाकियू टिकैत की मासिक पंचायत हुई जिसमें आलाकमान के निर्देश पर बुधवार को कलक्ट्रेट का घेराव करने का निर्णय लिया गया भाकियू टिकैत युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान ने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार व्याप्त है किसानों समेत आम जन का कोई भी कार्य बिना रिश्वत दिए नहीं होता |
https://hapurhulchul.com/?p=13606
JMS में एड्मिशन के लिए संपर्क करे Contact No : 7302252600
वहीं दिनेश त्यागी ने कहा कि (Whereas Dinesh Tyagi said that)
ऊर्जा निगम द्वारा लगातार किसानों का शोषण किया जा रहा है वहीं दिनेश त्यागी ने कहा कि गन्ना मूल्य में की गई बढ़ोतरी नाकाफी है, इसके अलावा किसानों को गन्ना मूल्य का समय से भुगतान नहीं किया जा रहा युवा मंडल अध्यक्ष ने कहा कि भाकियू आलाकमान के निर्देश पर विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को ट्रैक्टरों द्वारा कलक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा |
नहर कोठी पर हुई भाकियू भानु की पंचायत में (In the Panchayat of BKU Bhanu at Nahar Kothi)
वहीं 26 और 27 फरवरी को किसान बड़ी संख्या में अपने-अपने ट्रैक्टरों को सड़क पर दिल्ली की दिशा में खड़ा करेंगे एएसपी राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि किसानों के सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी जाएगी शांतिपूर्ण ढंग से सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है नहर कोठी पर हुई भाकियू भानु की पंचायत में जिलाध्यक्ष कौशिंद्र गुर्जर ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे पर सर्विस रोड का निर्माण नहीं किया जा रहा है |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
इस मौके पर (on this occasion)
जिसे लेकर जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस मौके पर सुधीर त्यागी, रणधीर, संजय सोनी, डॉ. नरेश, डा भरत, शिव सिंह गुर्जर, जयभगवान, अमित प्रधान, सुनील सिशौदिया, पिंटू प्रधान, दीपक प्रधान, संतोष गहलोत समेत अन्य किसान मौजूद रहे |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1