आनंदा डेयरी लिमिटेड ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 लखनऊ और दुबई में गलफूड में प्रति भाग लिया
Ananda Dairy Limited participates in Ground Breaking Ceremony 4.0 at Gulfood in Lucknow and Dubai
आनंदा डेयरी लिमिटेड ने इन्वेस्टर ग्लोबल समिट में 650 करोड रुपए का उत्तर प्रदेश मे इन्वेस्ट करने का एमओयू साइन किया था आनंदा डेयरी ने अभी तक 130 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट सियाना, गजरौला, पिलखुवा में 1 साल के अंदर कर दिया है |
https://hapurhulchul.com/?p=13495
650 सौ करोड को एमओयू संपूर्ण करने (650 crores to complete MoU)
आनंदा डेयरी ने पिलखुवा स्थित अपनी फैक्ट्री के साइड में 15 एकड़ जमीन और खरीद ली जिसमें एक नया प्रोजेक्ट लगाएगी ,जो 650 सौ करोड को एमओयू संपूर्ण करने के लिए आनंदा डेयरी उत्तर प्रदेश के 35 जिलों के 6000 गावों के तीन लाख किसानो से 10 लाख लीटर दुग्ध उपार्जन एवं पशुधन विकास का कार्य रही , जो किसान सीधे तौर पर आनंदा डेयरी से जुड़े हुए हैं |
कार्य में आनंदा डेयरी की भूमिका (Ananda Dairy’s role in the work)
पशुओ के A I का कार्य पूर्ण सफलता के साथ , नस्ल सुधार के कार्य में आनंदा डेयरी की भूमिका अग्रणी है आनंदा डेयरी सीधे किसानों से 10 लाख लीटर दूध उपार्जन करने के बाद उक्त दूध से बने 100 से ज्यादा दुग्ध उत्पाद बनाती हैं जो पूरे भारत के अतिरिक्त 20 देशों को मिल्क उत्पाद निर्यात करती हैं |
https://www.youtube.com/@hapurhulchuluttarpradesh1632
डा. राधेश्याम दीक्षित ने बताया कि (Dr. Radheshyam Dixit told that)
आनंदा डेयरी चेयरमैन डा. राधेश्याम दीक्षित ने बताया कि लोकल फॉर ग्लोबल जो माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना है उक्त सपने को साकार कर रहे है आनंदा डेयरी ने लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अपना स्टॉल भी लगाया, जिसका ग्राउंड सेरेमनी में भाग लेने वाले सभी माननीयो ने स्टॉल भ्रमण भी किया |
दुबई में आनंदा डेयरी ने (Ananda Dairy in Dubai)
आनंदा डेयरी विदेश में भी अपना परचम लहरा रही है, दुबई में आनंदा डेयरी ने अपने दुग्ध उत्पाद का स्टॉल लगाया है इसका उद्घाटन आनंदा चेयरमेन डा. राधेश्याम दीक्षित और डायरेक्टर सुनीता दीक्षित द्वारा किया गया |डायरेक्टर सूरज दीक्षित राहुल दीक्षित , आदि रहे |