अचानक की जुए के अड्डे पर छापेमारी, और महिला पुलिस इंस्पेक्टर को स्थानीय लोगों ने बनाया बंधक
Suddenly raid on gambling den, and lady police inspector taken hostage by local people
जुए का अड्डा चल रहा था और पुलिस दल ने अचानक छापेमारी (raid) की लेकिन, इसके बाद जो हुआ वो सुनकर आपको यकीन नहीं होगा छापेमारी करने गई महिला पुलिस इंस्पेक्टर (lady police inspector) को ही स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया और एक कमरे में बंद कर दिया गया मामला ओडिशा के बालासोर जिले का है |
https://hapurhulchul.com/?p=13517
अपने तीन कर्मचारियों के साथ (with his three employees)
पुलिस के अनुसार, बालासोर के तलसारी मरीन पुलिस थाने की प्रभारी निरीक्षक चंपावती सोरेन अपने तीन कर्मचारियों के साथ गश्त कर रही थीं इस दौरान सूचना के आधार पर पुलिस के दल ने उदयपुर गांव के एक मकान में छापेमारी की, जहां जुआ खेला जा रहा था |
स्थानीय लोग पुलिस दल को देखकर (Local people seeing the police team)
पुलिस ने बताया कि कुछ स्थानीय लोग पुलिस दल को देखकर इकट्ठा हो गए और उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे आरोप है कि उन्होंने महिला पुलिस अधिकारी को अन्य कर्मियों के साथ एक कमरे में बंद कर दिया | मामले की सूचना मिलने के बाद भोगराई पुलिस थाने और चंदनेश्वर चौकी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा |
https://youtu.be/IVIdmtDFjYs?si=4HeH-FRuxdFakEDD
एसडीपीओ दिलीप साहू ने कहा कि (SDPO Dilip Sahu said that)
इसके बाद महिला पुलिस इंस्पेक्टर (police inspector) चंपावती सोरेन और उनके कर्मियों को बचाया जलेश्वर के उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी एसडीपीओ (SDPO) दिलीप साहू ने कहा कि जुआ खेले जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आईआईसी (IIC) और उनके कर्मचारी वहां पहुंचे थे गश्त के दौरान मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच बहस हो गई स्थानीय लोगों ने आईआईसी के साथ धक्का-मुक्की की और उन्हें बंदी बना लिया |
आरोपियों के खिलाफ (against the accused)
एसडीपीओ दिलीप साहू ने कहा, ‘मामले की जांच चल रही है आरोपियों के खिलाफ कानून के मुताबिक उचित कार्रवाई की जाएगी ‘पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना को लेकर अब तक लगभग 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है |