गढ़ी मोहल्ला स्थित नाले पर बना मकान 21 फरवरी को ध्वस्त होगा
The house built on the drain in Garhi Mohalla will be demolished on 21st February.
पिलखुवा | गढ़ी मोहल्ला स्थित नाले पर बना मकान 21 फरवरी को ध्वस्त होगा डीएम प्रेरणा शर्मा ने इसके लिए धौलाना तहसील के नायब तहसीलदार अमरपाल सिंह को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है | शहर के बीच मोहल्ला गढ़ी में नाले की सरकारी भूमि पर कब्जा कर एक व्यक्ति ने अवैध मकान बना लिया है, जिसके कारण पिछले तीन साल से नाले का निर्माण कार्य रुका है |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
मोहल्ला एवं कॉलोनी वासियों को (To the residents of the locality and colony)
इसी के कारण मोहल्ला गढ़ी, पुरा, खटीकान, सद्दीकपुरा, गांधी कॉलोनी सेमत अन्य कई मोहल्ला एवं कॉलोनी वासियों को खास तौर पर बारिश के समय जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है नगर पालिका अधिकारी भवन स्वामी को कई बार नोटिस देकर नाले की भूमि को कब्जा मुक्त करने के निर्देश दें चुके हैं |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
अर्थात दबंग व्यक्ति द्वारा (i.e. by a powerful person)
इसके बावजूद भी अभी तक सरकारी जमीन कब्जा मुक्त नहीं हो सकी है, अर्थात दबंग व्यक्ति द्वारा नाले की भूमि को खाली नहीं किया गया है अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि 21 फरवरी को नाले की भूमि पर बने अवैध मकान को ध्वस्त किया जाएगा इसके लिए डीएम प्रेरणा शर्मा ने धौलाना के नायब तहसीलदार अमरपाल सिंह को मजिस्ट्रेट नामित किया है |