जुमे की अलविदा नमाज के मद्देनजर शहर में हाई अलर्ट
रमजान माह के अंतिम जुमा यानी अलविदा की नमाज के मद्देनजर शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद एक खास वर्ग के लोगों में व्याप्त आक्रोश के मद्देनजर पुराने शहर में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस के अधिकारी लगातार चक्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
माफिया भाइयों की हत्या के बाद से पुराने शहर के कई इलाकों को अति संवेदनशील घोषित कर दिया गया है और यहां पर 24 घंटे पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है। सर्वाधिक संवेदनशील इलाकों में अतीक का पैतृक मुहल्ला चकिया कसारी मसारी है। यहां पर पुलिस और पीएसी के साथ ही आरएएफ की तैनाती की गई है। बड़ी संख्या में महिला फोर्स को भी लगाया गया है।
अतीक के खंडहर हो चुके पैतृक निवास पर भी फोर्स लगी हुई है। इसके अलावा कालिंदीपुरम, राजरूपपुर, अटाला, करेली, खुल्दाबाद, चौक, नखास कोहना, रोशनबाग, बेनीगंज, चौक, हिम्मतगंज, कर्बला आदि इलाकों में भारी फोर्स की तैनाती की गई है।
[banner id="981"]