आज श्रीलंका और मॉरीशस में लॉन्च होगा UPI, PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बनेंगे गवाह
UPI will be launched in Sri Lanka and Mauritius today, PM Modi will be a witness through video conferencing
video conferencing : प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेन्द्र मोदी, श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री (Prime Minister) प्रविंद जुगनाथ सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए श्रीलंका और मॉरीशस में यूनिफाइड (Unified) पेमेंट इंटरफेस यूपीआई (UPI) सेवाओं के शुभारंभ के गवाह बनेंगे |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
यूपीआई सेवाओं की (of UPI services)
भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) ने रविवार को एक बयान में कहा यूपीआई (UPI) सेवाओं की शुरुआत से श्रीलंका और मॉरीशस की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों (Indian citizens) के साथ ही भारत की यात्रा करने वाले इन देशों के नागरिकों को सुविधा होगी बयान में कहा गया, ”भारत फिनटेक इनोवेशन (India Fintech Innovation) और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (digital public infrastructure) में अग्रणी के रूप में उभरा है |
सहयोगी देशों के साथ (with allied countries)
प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने हमारे विकास अनुभवों और नवाचार को सहयोगी देशों के साथ साझा करने पर जोर दिया है ” बयान के मुताबिक श्रीलंका और मॉरीशस के साथ भारत के सुदृढ़ सांस्कृतिक (strong cultural) और आपसी संबंधों को देखते हुए, यूपीआई (UPI) सेवाओं के शुभारंभ से तीव्र और निर्बाध गति से डिजिटल लेन-देन संभव होगा |
लोग लाभान्वित होंगे और (people will benefit and)
इससे दोनों देशों के लोग लाभान्वित होंगे और आपसी डिजिटल संपर्क बढ़ेगा मॉरीशस में रुपेकार्ड सेवाओं के विस्तार से वहां के बैंक भारत और मॉरीशस दोनों देशों में निपटान के लिए रुपेकार्ड के उपयोग की सुविधा दे सकेंगे |