दिल्ली में खिलने लगी धूप, सर्द हवाओं से छूट रही कंपकंपी, अब मौसम विभाग ने दी बारिश की चेतावनी
Sunshine started blooming in Delhi, shivering due to cold winds, now Meteorological Department warns of rain
Due to this the weather has completely opened up : दिल्ली में धूप खिल रही है इसके चलते मौसम बिल्कुल खुल गया है पिछले कुछ दिनों से कोहरे की मार भी कम पड़ रही है धूप खिलने और कोहरे में कमी आने के बावजूद ठंड अभी बाकी है इस ठंड की वजह दिल्ली में आने वाली सर्द हवाएं हैं. राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में ये हवाएं पहाड़ों से आ रही हैं. सर्द हवाओं में धूप से गर्माहट मिलती है |
वहीं गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस (Celsius) दर्ज किया गया मौसम विभाग का मानना है कि राज्य में जो धूप खिल रही है, वो बस कुछ ही दिनों की मेहमान है मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले चार से पांच दिनों के भीतर बारिश हो सकती है बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी के न्यूनतम तापमान में फिर कमी दर्ज हो सकती है कुल मिलाकर सर्दी अभी पूरी तरह से विदा नहीं होगी |
हालांकि, शुक्रवार को 20 से 30 किलोमीटर के प्रती घंटे की रफ्तार सतही हवाएं चलने का अनुमान हैं मौसम विभाग के मुताबिक नौ से 12 फरवरी तक दिल्ली में आसमान खुला रहेगा. 13 फरवरी को आसमान में हल्के बादल देखने को मिल सकते हैं राष्ट्रीय राजधानी में 13 और 14 फरवरी को बारिश का अनुमान जताया गया है |