हापुड़ मे मौसम के तापमान पर 15 डिग्री का अंतर
15 degree difference in weather temperature in Hapur
difference up to 15 degrees : हापुड़| दिन और रात के तापमान (temperature) में 15 डिग्री तक का अंतर है, इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है ओपीडी (OPD) में खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है हाथ पैरों में दर्द से भी मरीजों का बुरा हाल है बच्चों के पेट में संक्रमण भी बढ़ा है |बरसात के बाद से दिन में चटक धूप खिल रही है, जिससे अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक पहुंच रहा है जबकि रात के समय तापमान सात डिग्री तक गिर रहा है |
उतार-चढ़ाव मरीजों की संख्या बढ़ा रहा है (Fluctuations are increasing the number of patients)
तेज हवाएं के साथ मौसम में हो रहा उतार-चढ़ाव मरीजों की संख्या बढ़ा रहा है गढ़ रोड स्थित सीएचसी (CHC) अधीक्षक डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि इन दिनों औसतन 800 नए मरीज अस्पताल (hospital) आ रहे इनमें से 80 फीसदी लोग मौसमी बीमारी से ही ग्रस्त (obsessed) पाए जा रहे हैं एक सप्ताह से अधिक तक बुखार आने पर लापरवाही न करें इसकी जांच तत्काल करानी चाहिए |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
डॉ. प्रदीप मित्तल ने बताया कि (Dr. Pradeep Mittal told that)
वरिष्ठ फिजीशियन (senior physician) डॉ. प्रदीप मित्तल ने बताया कि मौसम में तापमान के अंतर से मरीजों को सूखी खांसी, गले में जलन, गले में सूखापन महसूस होना जैसी परेशानी हो रही हैं इसके अलावा नाक में भी जलन की परेशानी, हाथ पैरों में दर्द, बुखार और जुकाम की परेशानी हो रही है फिलहाल लोगों को सावधानी (Caution) बरतने की आवश्यकता (Need) है |
