Pilkhuwa police station arrested the accused who made fake Ayushman card :
थाना पिलखुवा पुलिस ने दिनांक 30-01-2024 को फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार। जिसके कब्जे से 40 फर्जी आयुष्मान कार्ड, नकदी व घटना में प्रयुक्त लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि बरामद। गिरफ्तार अभियुक्त आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु लगाये गये सरकारी कैम्प में कार्य करता था, इसलिए उसके पास लॉगिंन आईडी व पासवर्ड था |
https://hapurhulchul.com/?p=12727
जो उसके मोबाइल नम्बर से लिंक था तथा लॉगिंन आईडी व पासवर्ड का प्रयोग कर आयुष्मान वेबसाइट पर लॉगिंन कर आयुषमान कार्ड बनवाने वाले व्यक्ति का नाम,अमित है तो अमित के नाम का आयुष्मान कार्ड को सर्च कर उस पर कूटरचित तरीके से नाम, फोटो आदि एडिट कर फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर लोगों से धन अर्जित करता था। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अब तक कुल 40 फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाना स्वीकार किया गया, जो उसके लैपटॉप से बरामद हुए हैं।
[banner id="981"]