बुलंदशहर :
Four people in another car opened fire on the young man and girl in the car :
जान बचाकर खुर्जा से अरनिया की ओर भाग रहे पीड़ितों पर कई राउंड की गई फायरिंग। पीड़ित युवक द्वारा परिवार को सूचित करने पर युवक के पिता ने भी हमलावरों पर की फायरिंग। गोलीबारी में पीड़ित युवक, युवती समेत तीन लोग गोली लगने से हुए घायल।
खुर्जा के सिटी गार्डन की पार्किंग में कार में केक काट रहे थे पीड़ित युवक-यवती। घटना की तह तक जाने के लिए पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी। एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने किया हायर सेंटर रेफर सभी घायल अस्पताल में भर्ती कराए गए, खुर्जा नगर के कलिन्दीकुंज की घटना।