On the auspicious occasion of 75th Republic Day, Apartment Owners Association in Dinesh Nagar Pilkhuwa took out Prabhat Pheri with great pomp .
75 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर दिनेश नगर पिलखुवा में अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन ने बड़े धूमधाम के साथ दिनेश नगर में प्रभात फेरी निकाली और संगठन के अध्यक्ष चौधरी श्रीनिवास सिंह तेवतिया और उपाध्यक्ष निर्मल राणा द्वारा ध्वजारोहड़ किया गया।
समस्त दिनेश नगर वासी उपस्थित रहे , बच्चों ने कविता और गीत गाए और बच्चों को पुरस्कार दिया गया और प्रसाद का वितरण किया गया।
https://hapurhulchul.com/?p=12555
संगठन के सचिव समरजीत सिंह , कोषाध्यक्ष हरेश मित्तल , प्रमोद रावत, सुमित सारस्वत, भरमपाल, सुभाष, अर्चना, गोयल ,पी सी चरण, सगीर अहमद ,नीतू सिंह, रमन तिवारी, रुपेश आर्या, पूजा ,आरती चौधरी, अजय कश्यप , सोमा अत्रि, सत्येंद्र तेवतिया आदि रहे।
[banner id="981"]