लखनऊ
उत्तर प्रदेश में 26 जनवरी तक हाई अलर्ट अयोध्या से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट
10 हजार सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही नजरकैमरों से हर गतिविधि पर रखी जा रही नजर
अयोध्या में लगभग 13 हजार पुलिसकर्मी तैनातडीजीपी मुख्यालय स्तर से 31 आईपीएस तैनात
44 एएसपी, 140 सीओ, 208 निरीक्षक तैनातसुरक्षा को लेकर 1196 उपनिरीक्षक तैनात किये गए |
5 हजार कांस्टेबल, 26 कंपनी पीएसी भी तैनात7 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की टीम तैनात
एटीएस और एसटीएफ की टीम तैनात की गईअयोध्या में यलो,रेड जोन में 400 सीसीटीवी कैमरे
खालिस्तान समर्थक की गिरफ्तारी के बाद अलर्टसभी जिलों में चेकिंग के निर्देश दिये गए |
https://hapurhulchul.com/?p=12131
रेलवे ट्रैक की सघन निगरानी के निर्देशडीजीपी मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से निगरानी
अयोध्या के आसपास के जिलों में पीएसी रिजर्व अन्य जिलों में पीएसी कंपनियों को रिजर्व रखा गया
एनएसजी समेत अन्य सुरक्षा एजेंसिया की गई मुस्तैद केंद्रीय सुरक्षा, खुफिया एजेंसियां भी की गई मुस्तैद |