मेरठ
बदमाशों ने दरोगा को मारी गोली , गोली लगने से दरोगा की हालत नाजुक
दरोगा मुनेश सिंह की छाती में लगी गोली। हालत नाजुक देख दरोगा को मेरठ से गाजियाबाद रेफर किया।
बेखौफ बदमाश मौके से फरार, मंडप के बाहर से गाड़ी चोरी कर कर ले जा रहे थे बदमाश।
पुलिस ने किया था पीछा एक बदमाश को पकड़ लिया था बदमाशों ने आपने साथी को छुड़ाने के लिये दरोगा पर चलाई गोलीसभी बदमाश फरार |