खाकी ने कडाके ठंड से जुझ रहे लोगों किये कम्बल वितरण
Khaki distributed blankets to people suffering from severe cold
मनुष्य की सेवा ही ईश्वर की सेवा है।—सर्वेश मिश्रा एसपी
प्रवीण शर्मा
फिरोजाबाद — देश के कई राज्यों में पड़ रही कडाके सर्दी में जहां लोगों का घर से निकलना दुभर हो रहा है। गरीबों के लिए जहां ये सर्दी अभिषाप साबित हो रही है। वही गरीब लोगों की हर सम्भव मदद के लिए लोग आगे आ रहे है। जिसकी बानगी जिले के टुड़ला रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली जहां एसपी ने अपने अधिनिस्थ अधिकारियों के साथ मिलकर स्टेशन पर मौजूद दर्जनों गरीब लोगों को कंम्बल वितरण किये। कडाके सर्दी का कहर झेल रहे लोगों ने कम्बल पाकर राहत की सांस ली और पुलिस अधिकारियों धन्यवाद के साथ—साथ एवं बुर्जूगों ने अर्शिवाद दिया।
सोमवार की शांम को जिले के एसपी सर्वेश मिश्रा टुड़ला सर्किल पहुंचे और सीओ सहित अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लेकर टुड़ला रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने दर्जनों गरीब बेसहारा बुजूर्गो लोगों को कम्बंल वितरण किये। कम्बंल पाकर गरीब बुजूर्गो ने एसपी सर्वेश मिश्रा सहित सभी अधिकारियों का लोगों ने धन्यवाद किया और बुर्जुग लोगों आर्शिवाद के साथ शुक्रिया भी अदा किया। वही कम्बंल वितरण के दौरान एसपी सर्वेश मिश्रा ने सभी अधिकारियों को भी निर्देशित किया अपने—अपने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कोई भी व्यकि इस कडाके की सर्दी से पीड़ित मिले उसकी हर सम्भव मदद करें। पत्रकारों द्वारा कम्बंल के कार्यक्रम के बारे में जानकारी की तो एसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया सभी की सोच सकारात्मक एवं सहयोग वाली होनी चाहिए स्वामी विवेका नन्द ने कहां था मनुष्य सेवा ही ईश्वर सेवा है।