हापुड में 22 जनवरी को क्या क्या होगा बंद, जिलाधिकारी ने दिया आदेश
What will be closed in Hapur on 22nd January?
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है इसी के मद्देनजर जनपद हापुड में 22 जनवरी को जिलाधिकारी ने अवकाश घोषित किया है क्या क्या रहेगा
हापुड़ जिलाधिकारी, प्रेरणा शर्मा ने , हापुड संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 59 के अर्न्तगत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए यह आदेश दिया है कि दिनांक 22.01.2024 को जनपद हापुड़ की समस्त देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, वीयर, मॉडल शॉप, भॉग दुकाने, रेस्टोरेन्ट / क्लब बार, सैन्य कैन्टीन, डिनेचर्ड स्प्रिंट व आबकारी के थोक व फुटकर अनुज्ञापनों को पूर्णतया बन्द रखने का आदेश दिया