आखिर दबोचा गया 50 हजार का इनामी काला, पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार
मेरठ में 26 जनवरी को जिला अस्पताल से पुलिस हिरासत से फरार हुए 50 हजार के इनामी बदमाश अभिषेक ठाकुर उर्फ काला उर्फ तरुण को एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मंगलवार रात एसओजी की टीम को सूचना मिली थी कि बदमाश नौचंदी ग्राउंड के आसपास देखा गया है। इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू कर दी।
पुलिस को देखकर बदमाश ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि पुलिस हिरासत से फरार होने के बाद आरोपी कुछ समय के लिए उत्तराखंड चला गया था।
फिलहाल में वह मेरठ के आसपास ही अलग-अलग स्थानों पर छिपता फिर रहा था। देर रात वह अपने मकान पर जाने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे दबोच लिया गया। उससे मोबाइल बरामद हुआ है। काला पर हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं।
जयदेवी नगर प्रीत विहार के रहने वाले अभिषेक ठाकुर उर्फ काला उर्फ तरुण गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहा था और 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। 26 जनवरी को सिविल लाइन थाने के दो सिपाही उसका मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर गए थे। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश करना था।
मेडिकल के दौरान बदमाश ने हथकड़ी खुलवाई और मौका पाकर वहां से भाग निकला। पुलिसकर्मियों ने देर रात तक इसकी जानकारी अधिकारियों को नहीं दी थी। हालांकि पता चलने के बाद दोनों सिपाहियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।
फरार चल रहे बदमाश पर पहले 25 हजार और फिर 50 हजार रुपये इनाम घोषित कर दिया गया था। पुलिस ने कोर्ट से आरोपी के गैर जमानती वारंट जारी कराए थे, लेकिन वह पेश नहीं हुआ। इसके बाद कुर्की के लिए 82 का नोटिस जारी कराकर नौ अप्रैल को उसके मकान पर लगाया गया था। हालांकि जिस मकान पर यह नोटिस लगाया गया था वहां पर बदमाश किराए पर रहता था।