*बुलन्दशहर ब्रेकिंग*
जावेद खान की रिपोर्ट
बुलन्दशहर ईडी ने भूमाफिया सुधीर गोयल के करीबियों के कई बैंक एकाउंट्स को किया
Bulandshahr: ED has frozen many bank accounts of people
close to land mafia Sudhir Goyal
ईडी ने बैंक एकाउंट्स में जमा रकम को भी किया जब्त।
बैंक एकाउंट्स के साथ बैंक एकाउंट्स होल्डर्स को भी ईडी ने किया फ्रीज़।
ईडी को सर्च ऑपरेशन में पार्टनरशिप डीड, खरीद-बिक्री समझौते, धोखाधड़ी सम्बन्धी शिकायत, अपराध से सम्बंधित आपत्तिजनक दस्तावेज मिले।
भूमाफिया सुधीर गोयल ने इनोसेंट इन्वेस्टर्स को घर का सपने दिखा की थी 100 करोड़ की धोखाधड़ी।
बिना लैंड यूज चेंज कराए और बगैर नक्शा पास कराए बेच दिए गए थे मकान और प्लॉट्स।
पुलिस अब तक सुधीर गोयल और उसकी पत्नी राखी गोयल समेत कॉलोनाइजर्स को भेज चुकी है जेल।
भूमाफिया सुधीर गोयल पर करीब 18 मुकद्दमा दर्ज है।
कल ईडी ने बुलन्दशहर में भूमाफिया सुधीर गोयल के करीबी आर्म्स डीलर, पत्रकार और एक व्यापारी नेता समेत 06 स्थानों पर की थी रेड।
[banner id="981"]